वडाेदरा। वडोदरा के तांदणजा इलाके में सन फार्मा कंपनी के बगल स्थित नूरजहां पार्क सोसाइटी में रहने वाला मोहसिन अयूब खान पठान ने मनोज सोनी बनकर बापोद में रहने वाली दो बच्चों की 33 वर्षीय मां को बरगलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया।
मोहसिल मुस्लिम होने के बावजूद महिला के साथ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। महिला को उत्तरायण में मोहसिन की असलियत का पता चला। जब उसने मोहसिन से उसकी असलियत पूछी तो वह झगड़ा करने लगा। इसके बाद मोहसिन ने महिला और उसके बच्चों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो सभी को जान से मार देगा। महिला ने मोहसिन के कहने पर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से 90 हजार रुपए लोन लिया था। इसके अलावा मोहसिन ने महिला से एक लाख रुपए और अपने दोस्त के नाम एक मोपेड भी खरिदवाया था। अब महिला ने मोहसिल के खिलाफ बापोद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज करके मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।