भरूच। राज्य में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आज वापी जीआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई। वहीं जंबूसर के पास प्लास्टिक बैरल बनाने वाली टाइमयूजर नामक कंपनी और मांगरोल के बोरसरा जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में केमिकल से भरे ड्रम में धमाका हो गया।
वापी जीआईडीसी के थर्ड फेस में शान्ही केमिकल कंपनी में बुधवार को आग लग गई। केमिकल अधिक होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे कंपनी में भगदड़ मच गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। माैके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
अन्य एक मामले में सूरत के पास मंगरोल में बोरसारा जीआईडीसी की एक कंपनी में केमिकल से भरे ड्रम में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद कंपनी में आग लग गई। ऐसा माना जा रहा है कि आग मंगलवार देर रात लगी थी। आग से कंपनी का पैकेजिंग विभाग जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर 5 से 6 अग्निशमन गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं, भरूच में जंबूसर के पास प्लास्टिक बैरल बनाने वाली टाइमयूजर कंपनी में आग लग गई है। आग आज सुबह करीब 4 बजे लगी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग पर अब काफी हद तक काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए आस-पास की कंपनियों से अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया।
एक दिन में आग की तीन घटनाएं: वापी, मांगरोज और जंबुसर की कंपनी में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
RELATED ARTICLES