भोपाल। हरदा में पटाखा बनाने वाली कंपनी में भयंकर विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के कारखाने के अंदर फंसे होने की आशंका है। हालांकि मरने वालों की कुल संख्या कितनी है, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम माैके पर पहुंचकर आग को काबू में करने की कोशिश कर रही है। आग काबू में आने के बाद अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा। कारखाने में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने की वजह से आग की लपटें और तेज हो जा रही हैं। कंपनी में कुल कितने लोग फंसे हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।