Friday, March 14, 2025
Homeवडोदराकरजण में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेता ने दी धमकी, कांग्रेस...

करजण में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेता ने दी धमकी, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की

वडोदरा। करजण में स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता का धमकीभरा बयान सामने आया है। वडोदरा के जिला भाजपाध्यक्ष सतीश पटेल (निशानिया) ने चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से धमकीभरा बयान दिया। अब इसकाे लेकर सियासत गर्म हो गई है।
वडोदरा के जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कल्पेश पटेल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करके वडोदरा जिले की करजण नगर पालिका चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव में मतदाताओं को धमका रहे हैं।
बता दें, 10 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश पटेल ने आचार संहिता की अवहेलना करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से और जनता के बीच मतदाताओं को भाजपा को वोट देने के लिए धमकी भरे बयान दिए थे। जिला भाजपाध्यक्ष सतीष पटेल का धमकीभरा बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments