वडोदरा। वाघोडिया रोड पर पारुल यूनिवर्सिटी की बस पलट गई है। बस में 50 छात्र यात्रा कर रहे थे। हादसे के बाद कई छात्रेां को मामूली चोटें आईं। चालक और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा अाजवा से वाघोडिया जाने वाले मार्ग पर एलएंडटी कंपनी के पास हुआ। ड्राइवर ने स्टीयरिंग व्हील पर से नियंत्रण खो दिया और बस फिसलकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। इससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घटना के बाद कपूराई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।