Saturday, March 15, 2025
Homeवडोदराविश्वामित्री के 27 किमी क्षेत्र में आज से मगरमच्छों की फोटोग्राफी और...

विश्वामित्री के 27 किमी क्षेत्र में आज से मगरमच्छों की फोटोग्राफी और ड्रोन से होगी गणना: 287 कर्मचारी करेंगे काम

वडोदरा। विश्वामित्री नदी के 27 किलोमीटर क्षेत्र में कल से दो दिवसीय मगरमच्छ गणना शुरू होगी। मगरमच्छों की गणना का काम वन विभाग द्वारा स्थापित गिर फाउंडेशन, गांधीनगर को सौंपा गया है। इसके लिए आज सयाजी नगर गृह में वन एवं एनजीओ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई तथा मगरमच्छों की गणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
वडोदरा के वेमाली से तलसट गांव तक लगभग 25 से 27 किलोमीटर के क्षेत्र में गणना की जाएगी। हर किलोमीटर पर एक टीम बनाई गई है। इस तरह कुल 27 टीमें काम करेंगी। सर्दियों में मगरमच्छ सुबह पानी से बाहर निकलते हैं और बच्चे रात को निकलते हैं। इसलिए टीमों द्वारा दिन और रात में गिनती की जाएगी। इस दौरान ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जाएगी। प्रत्येक मगरमच्छ की प्रजाति अलग-अलग होती है, इसलिए फोटो और वीडियो से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments