वडोदरा। विश्वामित्री नदी के 27 किलोमीटर क्षेत्र में कल से दो दिवसीय मगरमच्छ गणना शुरू होगी। मगरमच्छों की गणना का काम वन विभाग द्वारा स्थापित गिर फाउंडेशन, गांधीनगर को सौंपा गया है। इसके लिए आज सयाजी नगर गृह में वन एवं एनजीओ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई तथा मगरमच्छों की गणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
वडोदरा के वेमाली से तलसट गांव तक लगभग 25 से 27 किलोमीटर के क्षेत्र में गणना की जाएगी। हर किलोमीटर पर एक टीम बनाई गई है। इस तरह कुल 27 टीमें काम करेंगी। सर्दियों में मगरमच्छ सुबह पानी से बाहर निकलते हैं और बच्चे रात को निकलते हैं। इसलिए टीमों द्वारा दिन और रात में गिनती की जाएगी। इस दौरान ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जाएगी। प्रत्येक मगरमच्छ की प्रजाति अलग-अलग होती है, इसलिए फोटो और वीडियो से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा।