दाहोद। जिले की संजेली तहसील के ढालसीमल गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां नाजायज संबंध के आरोप में एक महिला को 15 लोगों ने अर्धनग्न करके पूरे गांव में घुमाया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करके 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। दाहोद में महिला पर हुए अत्याचार को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। मनीष दोशी, इसुदान गढ़वी, चैतर वसावा, ऋषिकेश पटेल सहित नेताओं ने पूरी घटना की निंदा करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह झाला ने बताया कि यह घटना 28 जनवरी को संजेली तहसील के एक गांव में हुई। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। हमने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार पुरुष, चार महिलाएं और चार नाबालिग शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर हमने पीड़ित महिला को बचाया। महिला को उसके ससुर ने घर में बंद कर दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित 35 वर्षीय महिला का गांव के एक व्यक्ति गोविंद लालसिंह राठौड से नाजायज संबंध था, वह घटना के दिन अपने प्रेमी गोविंद से मिलने उसके घर गई थी। महिला के ससुर और उसके पति के भाई ने गांव की दूसरी महिलाओं और पुरुषाें को लेकर पीड़िता पर हमला बोल दिया था। भीड़ ने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए, इसके उसे बाद गांव में घुमाने के बाद जंजीर से मोटर साइकिल में बांधकर सड़क पर घसीटा।
पूरे मामले को लेकर प्रदेश के मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा कि यह घटना समाज के लिए शर्मनाक है। इस मामले में राज्य गृह विभाग द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की गई है। जिसमें 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कानून सर्वोच्च है। इस प्रकार महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार करने वाले आरोपियों को माफ नहीं किया जाएगा तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।