व्यारा। तापी जिले की निझर तहसील में एसओजी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां के वेदला गांव में एक खेत से विस्फोटकों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी की टीम ने आरोपियों के पास से जिलेटिन की 7 छड़ें और लगभग 1 लाख, 3 हजार रुपये की नकदी जब्त की है। एसओजी की टीम ने विस्फोटकों के साथ भाविन पटेल, रामचंद्र भील, जमनालाल जाट और धनराम कीर को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से विस्फोटकों की खरीद का कोई बिल या कोई ठोस सबूत नहीं मिला। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम व बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की धारा 288, 54 तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4, 5, 6 तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5, 9(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। निझर पुलिस स्टेशन में विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 12 के तहत कार्रवाई की गई है।
तापी जिले के वेलदा गांव से जिलेटिन की 7 छड़ों के साथ चार गिरफ्तार, एसओजी ने की कार्रवाई
RELATED ARTICLES