व्यारा। गुजरात में 26 जनवरी को तापी में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा। गुजरात विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, राज्य मंत्रियों और कलेक्टरों की अध्यक्षता में विभिन्न जिलों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।
26 जनवरी को राज्य के विभिन्न जिलों में मंत्रीगण ध्वज को सलामी देंगे। वलसाड में कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई, बनासकांठा में ऋषिकेश पटेल, राजकोट में राघवजीभाई पटेल, मेहसाणा में बलवंतसिंह राजपूत, बोटाद में कुंवरजीभाई बावलिया, जामनगर में मुलुभाई बेरा, भावनगर में डॉ. कुबेरभाई डिंडोर और अहमदाबाद में भानुबेन बाबरिया ध्वज वंदन करेंगे।
जबकि राज्य स्तर के मंत्रियों में गांधीनगर में हर्ष संघवी, खेड़ा में जगदीश विश्वकर्मा, गिर सोमनाथ में पुरुषोत्तमभाई सोलंकी, दाहोद में बच्चूभाई खाबड़, नवसारी में मुकेशभाई पटेल, सूरत में प्रफुल पानशेरिया, छोटा उदेपुर में भीखूसिंहजी परमार और भरुच में कुंवरजीभाई हलपति ध्वज वंदन करेंगे। इसके अलावा, सुरेन्द्रनगर, आणंद, पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, कच्छ, वडोदरा, नर्मदा, महिसागर, डांग, पाटण, देवभूमि द्वारका, अरावली और मोरबी में जिला कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
तापी में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर यहां के बाजीपुरा परेड ग्राउंड पर पुलिस ने परेड का रिहर्सल किया। यहां आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर अनेक सांस्कृतिक एवं भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।