मुंबई। कुछ दिन पहले ही शैफ अली खान पर हमला हुआ था। अब कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तान से ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। इस बारे में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पाकिस्तान से आए धमकीभरे ई-मेल में लिखा गया है- हम आपकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। ये कोई पब्लिसिटी स्टंट या परेशान करने का प्रयास नहीं है। इसे गंभीरता से लें, अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई, तो गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहना। ई-मेल में यह भी लिखा गया है कि अगर 8 घंटे के भीतर जवाब नहीं मिला तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत केस दर्ज किया है। उधर, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि धमकीभरे ई-मेल पाकिस्तान से भेजे गए।