मंुबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। छह दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद सैफ अली खान धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। अभिनेता की सेहत में सुधार को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है। करीना कपूर खान अपने पति सैफ को लेने अस्पताल पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान को दूसरे घर में शिफ्ट किया जाएगा और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से पूछताछ कर रही है। मुंबई पुलिस आरोपी को लेकर सैफ अली खान के घर पहुंची। जहां हमले के दिन हुई घटना काे रिक्रिएट किया गया। इस बीच मुंबई पुलिस ने घटनास्थल से शरीफुल के 19 फिंगर प्रिंट बरामद किए हैं। पुलिस को सैफ के बाथरूम की खिड़की, धूल भरे क्षेत्र, सीढ़ियों, अटारी और बाथरूम से फिंगर प्रिंट के सबूत मिले।
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार, 16 जनवरी को देर रात चाकू से हमला किया गया। दोनों के बीच हाथापाई हुई थी, जिसमें चोरी के इरादे से घर में घुसे शरीफुल ने अभिनेता पर हमला किया था।