गांधीनगर। गुजरात में स्थानीय चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्टों के अनुसार अगले बुधवार या गुरुवार को स्थानीय स्वराज के चुनाव की घोषणा हो सकती है। 13 या 14 फरवरी को मतदान और 16 फरवरी को नतीजे आने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार लंबे समय से रुकी नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनावों की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद राज्य चुनाव आयोग इसकी घोषणा कर सकता है। मतदान 13 या 14 फरवरी को हो सकता है और मतगणना 16 फरवरी को होगी। गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। इससे पहले ही चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। चुनाव की अधिसूचना जनवरी के अंतिम दिनों में जारी हो सकती है। उम्मीदवारों को फॉर्म भरने से लेकर मतदान तक प्रचार के लिए केवल दस दिन का ही समय मिलेगा।
बता दें, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू होने के कारण चुनाव में देरी हुई। इसके बाद दोबारा परिसीमन और रोस्टर लागू होने के कारण कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी चुनाव ढाई साल स्थगित रहा। अब खेड़ा और बनासकांठा की दो जिला पंचायतों, 17 तहसील पंचायतों, 78 नगरपालिका और जूनागढ़ महानगर पालिका के आम चुनावों के अलावा कुछ नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए उपचुनाव भी होंगे। इससे पहले आयोग ने 2 जनवरी को चुनाव होने वाली सीटों की सूची जारी की थी। पंचायत चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।