जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। पीएम मोदी के कश्मीर दौरे को देखते हुए घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। यहां आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने टनल का उद्घाटन करने के बाद इसका निरीक्षण किया। जेड मोड़ टनल 6.5 किलोमीटर लंबी है और इसे 2700 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अमावस से निकाल कर विकास की ओर ले जाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। आज जम्मू कश्मीर की चर्चा टेररिज्म के लिए नहीं टूरिज्म के कारण है। इस टनल से सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था में बढ़ोतरी होगी। 2026 तक जोजिला का निर्माण भी हो जाएगा और लेह तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी।