वडोदरा। एमएस यूनिवर्सिटी के कला हिंदी विभाग के प्रोफेसर के खिलाफ एक छात्रा ने सयाजीगंज पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर अश्लील हरकतें करने और उसका करियर खत्म करने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। सयाजीगंज पुलिस ने शनिवार, 11 जनवरी को रात में प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। प्रोफेसर पुलिस के सामने एक ही बात दोहरा रहे हैं- “मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।”
अल्पसंख्यक समुदाय की एक छात्रा ने सयाजीगंज पुलिस थाने में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद अजहरभाई धेरिवाला के खिलाफ शनिवार शाम को शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा ने पुलिस शिकायत में कहा- प्रोफेसर ने कई बार मुझे अपने पास आने और कमरे में ले जाने का इशारा किया था। लेकिन मैंने मना कर दिया। इसलिए, प्रोफेसर ने मेरा करियर खत्म करने की धमकी दी। वे मेरे घर तक मेरा पीछा करते रहे और मेरे बारे में झूठी बातें कहकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की। वह मुझे बार-बार व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर परेशान करते थे। इतना ही नहीं, वे मुझ पर इस्लाम धर्म अपनाने का भी दबाव डाल रहे थे।
सयाजीगंज पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर पुलिस के सामने एक ही बात दोहरा रहे हैं- मैंने कोई अपराध नहीं किया है। पुलिस सबूत जुटाने के लिए मोबाइल फोन की जांच कर रही है। यदि प्रोफेसर ने संदेश हटा दिया है, तो वह संदेश पुनः प्राप्त कर लिया जाएगा।