उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन और इंदौर के दौरे पर थे। इस बीच उन्होंने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। इसमें मौलाना, गजनीखेड़ी और जहांगीरपुर गांव शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मौलाना गांव का नाम बोलने और लिखने में ठीक नहीं लगता है। इसलिए अब इसे विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने ‘जहांगीरपुर’ का नाम बदलकर ‘जगदीशपुर’ और ‘गजनीखेड़ी’ का नाम बदलकर ‘चामुंडा माता नगरी’ करने का भी ऐलान किया।
सीएम मोहन ने उज्जैन जिले के बड़नगर में सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण करने के साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 3500 करोड़ की लागत से बड़नगर में औद्योगिक इकाई और फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा की।