भरूच। भरूच में नेशनल हाईवे-48 पर स्थित मूलद टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहन चालकों से वसूली की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को ट्रांसपोर्ट संचालकों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। नर्मदा नदी पर टोल टैक्स की वसूली शुरू की गई थी तो भरूच में स्थानीय वाहनों को टोल से छूट दी गई थी। लेकिन फास्टटैग सिस्टम लागू होने के बाद भरूच में स्थानीय वाहनों का टोल अपने आप कटने लगा। इसके बाद भरूच में स्थानीय वाहनों के लिए एक अलग लेन तैयार की गई, लेकिन समय के साथ इस लेन में भी फास्टटैग सिस्टम सक्रिय होने से स्थानीय वाहनों का टोल फिर से कटना शुरू हो गया। इसलिए स्थानीय वाहन चालकों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। यहां की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को लाने-जे जाने वाली लग्जरी बसों से टैक्स वसूला जाता है। इसी को लेकर बुधवार को स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन और ट्रैफिक जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और टोल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और स्थिति को शांत करने की कोशिश की।
भरूच हाईवे पर टोलटैक्स के खिलाफ ट्रांसपोर्ट संचालकों ने चक्काजाम किया, अधिकारी मौके पर पहुंचे
RELATED ARTICLES