Friday, March 14, 2025
Homeदक्षिण गुजरातडेडियापाड़ा के आप विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, कहा- भाजपा के इशारे पर...

डेडियापाड़ा के आप विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, कहा- भाजपा के इशारे पर काम कर रही है पुलिस

भरूच। डेडियापाड़ा से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा के खिलाफ भरूच जिले के राजपारडी और अंकलेश्वर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। विधायक चैतर वसावा मंगलवार, 17 दिसंबर को नर्मदा जिले में अपने गांव से पुलिस स्टेशन में हाजिर होने जा रहे थे। हालांकि, इस बीच चैतर वसावा को डेडियापाड़ा तहसील के नवागाम में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर चैतर वसावा ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है। वसावा ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा- रात में मेरे घर पर पुलिस तैनात करके डर का माहौल बनाया जाता है. पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के बजाय भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है। भाजपा धन, बल, पुलिस, ईडी, सीबीआई और प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए शासन कर रही है। आज भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार, पेयजल जैसे मुद्दे हाशिए पर चले गये हैं। जिस तरह से पुलिस विभाग का दुरुपयोग करके सरकार चलायी जा रही है, उससे साफ कहा जा सकता है कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। अब लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को घर से बाहर आना होगा, तभी इस सरकार को एहसास होगा कि इस देश पर जनता का शासन है। भरूच जिले में आम आदमी पार्टी नेता और डेडियापाड़ा विधायक चैतर वसावन के खिलाफ दो पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं हैं। जिनमें से एक शिकायत राजपारडी पुलिस स्टेशन में और दूसरी अंकलेश्वर जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। पुलिस की अनुमति के बिना पदयात्रा निकालने को लेकर राजपारडी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। वहीं, अंकलेश्वर जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में अंकलेश्वर में डिटॉक्स इंडिया कंपनी में हुए धमाके में चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जिसमें चैतर वसावा अपने समर्थकों के साथ कंपनी में पहुंचकर उचित मुआवजे की मांग की थी। जिसमें पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालने और दूसरों की जान खतरे में डालने को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी।

https://twitter.com/MDcomputer0134/status/1868926683061039114
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments