अहमदाबाद। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को कर्णावती में विश्व हिन्दु परिषद के मुख्यालय डॉ. वणिकर मेमोरिलय भवन के पुनर्निर्माण के शिलान्यास समारोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लव जेहाद, गोहत्या के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। अवैध निर्माण पर मुख्यमंत्री का बुलडोजर चलता रहेगा। गृह राज्यमंत्री संघवी ने कहा कि पिछले दो सालों में कई शहरों में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध निर्माण को हटाया। द्वारका और सोमनाथ से अवैध अतिक्रमण हटाने और मंदिर में चाेरी के 94 फीसदी मामलों को सुलझाने में सरकार सफल रही है। इन जगहों पर जल्द ही स्कूल और अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
गृह राज्यमंत्री ने आगे कहा कि जव जेहाद और गोहत्या के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां गोहत्या के मामलों में आरोपियों को पकड़ने के बाद उन्हें दोषी ठहराया जाता है। पिछले एक साल में 16 लोगों को गोहत्या का दोषी ठहराया गया।
गुजरात में हिंदुत्व चेतना के केंद्र ‘डॉ.वाणिकर स्मृति भवन’ के पुनर्निर्माण के पीछे का उद्देश्य युगानुकुल सुविधा और देशानुकुल विचार है। गृह राज्यमंत्री संघवी ने इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की मासिक पत्रिका ‘हिंदू संदेश’ के प्रथम अंक का विमोचन किया और सभी को गीता जयंती की शुभकामनाएं दीं।