अहमदाबाद। गुजरात में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। आज नलिया में सीजन का सबसे कम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने की आशंका जताई है। वहीं, मौसम के जानकार अंबालाल पटेल ने आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड और बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुजरात में ठंड का जोर कम हो गया था, लेकिन अब शीतलहर पड़ने लगी है। अगले 72 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
मंगलवार को नलिया का न्यूनतम तापमान 6.4, कंडल पोर्ट का 10.2, वडोदरा में 10.2, डीसा में 10.3, भुज में 11.4, राजकोट में 11.3, केशोद में 10.5, अहमदाबाद में 13.7, गांधीनगर में 12.7 और सूरत में 14.2 डिग्री रहा।