जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज का दिन अहम है। यहां देश-दुनिया के डेलीगेट्स भारी संख्या में आए हैं। पीएम ने कहा कि मैं राजस्थान की भाजपा सरकार को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। पीएम ने आगे कहा कि आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, निवेशक भारत को लेकर बहुत उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है। पीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
पीएम ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसी का नुकसान राजस्थान को उठाना पड़ा। आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को हो रहा है। पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल जिस उत्साह से राजस्थान के विकास में जुटे हैं, वह प्रशंसनीय है। क्राइम और करप्शन को कंट्रोल करने में यहां की सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खनिज भंडार का बहुत बड़ा हिस्सा राजस्थान में है। राजस्थान दिल्ली और मुंबई जैसी दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है। राजस्थान निवेश के लिए बेहतरीन सेक्टर है। हम यहां मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क का विकास कर रहे हैं। एयर कार्गाो पोर्ट विकसित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में भी ऑटोमेटिव और ऑटो कंपोनेंट का अच्छा बेस तैयार हो चुका है। मैं सभी निवेशकों से आग्रह करूंगा कि राजस्थान के मैन्यूपफैक्चरिंग सेक्टर को भी एक्सप्लोर करें।
मुख्यमंत्री ने भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे। ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश का अभूतपूर्व माहौल बना है। 35 लाख करोड़ से ज्यादा के MOU किये जा चुके हैं, राज्य की नई विकास यात्रा में सभी अपना साथ दें। इसके पहले प्रधानमंत्री ने रिमोट बटन दबाकर समिट का शुभारंभ किया। आज शाम 4 से 5 बजे समिट में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का सेशन होगा।