कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम धमाके की घटना सामने आई है। विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है। सागरपाड़ा के खैरतला इलाके में रहने वाले मामून मोल्ला के घर में बम बनाए जा रहे थे। मृतकों की पहचान मामुन मोल्ला, साकिरुल सरकार और मुस्तकीन सेख के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का दावा है कि तीनों युवक अवैध बम बना रहे थे, उसी दौरान एक धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास रहने वाले लोग घबरा गए। मामून के घर में आग लगी देखकर वे घर से बाहर आए और पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बम क्यों बनाए जा रहे थे और उनका इस्तेमाल कहां किया जाना था, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस को आतंकी कनेक्शन का भी संदेह है।