अंकलेश्वर। भरूच-अंकलेश्वर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। हाईवे पर अमलाखाड़ी पुल के पास प्राइवेट बस और सरकारी बस के बीच टक्कर हो गई। प्राइवेट बस पलट गई, जबकि सरकारी बस खाई में उतर गई। हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, अंकलेश्वर हाईवे पर एक अन्य हादसे में अज्ञात वाहन चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। महिला के सड़क पर गिरते ही उसके सिर पर ट्रक का टायर चढ़ गया। बाइक सवार घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
भरुच-अंकलेश्वर हाईवे पर दो बसों की टक्कर में 15 यात्री घायल हो गए
RELATED ARTICLES