वलसाड। धरमपुर में 22 लाख रुपए की चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। सूरत पुलिस महानिरीक्षक प्रेमवीर सिंह और वलसाड के पुलिस अधीक्षक डॉ. करणराज की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर उत्सव बारोट ने 6 टीमें बनाकर बदमाशों की खोजबीन शुरू की थी। पुलिस ने वापी से धरमपुर तक 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी। इसी बीच पुलिस को सुराग मिला कि धरमपुर में चोरी करने वाले बदमाश महाराष्ट्र के सांगली और सोलापुर में हुई चोरी में भी शामिल हैं। वलसाड पुलिस की एक टीम ने महाराष्ट्र के सांगली और सोलापुर में छानबीन शुरू की। पुलिस ने धरमपुर चोरी में शामिल राजवीर उर्फ राजू सुभाष विट्ठलराव देसाई(उम्र 37, निवासी- सोलापुर) और नीतिश उर्फ नीतेश अडवैया कम्बालैया को गिरफ्तार कर 12 लाख रुपए बरामद किया। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने धरमपुर में चोरी करने के लिए सूरत से बाइक चुराई थी।
धरमपुर में 22 लाख की चोरी करने वाले दो बदमाश महाराष्ट्र से गिरफ्तार
RELATED ARTICLES