वडोदरा। वडोदरा के पश्चिमी क्षेत्र में मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर वडोदरा से भरूच तक यात्रा करने के लिए 15 वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाना होगा। एक्सप्रेस-वे में वडोदरा के पास सामियाला, फजलपुर और शुदाका से प्रवेश मिलता है।
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मुंबई-दिल्ली के बीच एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत प्रधानमंत्री ने 23 फरवरी को वडोदरा और भरूच के बीच NE-4 का लोकार्पण किया था। वडोदरा-भरूच के बीच 86 किमी. अभी तक एक्सप्रेस वे पर कोई टोल टैक्स नहीं वसूला जाता था। टोल फ्री रोड पर गाड़ियां पूरी रफ्तार से गुजर रही थीं। अब इस एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली के लिए राजस्थान की एजेंसी को ठेका दिया गया है, जिसके चलते 13 तारीख से हाईवे पर वाहनों से टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया गया है। खास बात यह है कि टोल टैक्स वसूलने से पहले कोई घोषणा नहीं की गई और अचानक वाहन चालकों से पैसा वसूला जाने लगा। इतना ही नहीं, वड़ोदरा, सामियाला और फाजलपुर के पास टोल बूथ पर किस वाहन से कितना चार्ज लेना है, इसका भी कोई जिक्र नहीं है।