शारजाह। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार, 13 अक्टूबर को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन वह रन नहीं बना सकी। करो या मरो वाले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस हार के साथ ही भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है। मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 29 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा ने 20 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।
भारतीय टीम को हराने के बाद आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस हार ने भारत की राह मुश्किल कर दी है। अब उन्हें न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच पर निर्भर रहना होगा। यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। अंक तालिका में न्युजीलैंड तीसरे स्थान पर है। अगर वह पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराती है तो दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी और बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगी। इस स्थिति में भारत को पाकिस्तान की जीत और न्यूजीलैंड की हार की दुआ करनी होगी।