एडिलेड। क्रिकेट जगत से चौंकाने वाली खबर आई है। मैच के दौरान क्रिकेटर की मौत हो गई। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड की है। 40 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान क्लब स्तर का खिलाड़ी था। शनिवार को वह मैच खेल रहे थे तो तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था। जुनैद ने इतनी भीषण गर्मी में लगभग 40 ओवर तक फील्डिंग की। मैच के दौरान शाम करीब 4 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़ा। इसके तुरंत बाद एम्बुलेंस बुलाई गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डिया क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेल रहे थे। जुनैद ने मैच में करीब 7 ओवर तक बल्लेबाजी भी की। इस दौरान वह 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
जानकारी के अनुसार जुनैद रमजान के महीने में रोजा रख रहा था। लेकिन उन्होंने पूरे दिन पानी भी नहीं पिया था। जुनैद की मौत पर क्रिकेट क्लब ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने स्टार सदस्य के निधन से बेहद दुखी हैं। मैच के दौरान अचानक उन्हें स्वास्थ्य समस्या हो गई। डॉक्टरों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और टीम के साथियों के साथ हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जुनैद 2013 में टेक सेक्टर में काम करने के लिए एडिलेड आया था। वह क्रिकेट का बहुत शौकीन था और ऑस्ट्रेलिया में एक स्थानीय क्लब के लिए क्रिकेट खेलता था।