गांधीनगर। गुजरात में अनुबंध आधारित भर्ती को समाप्त करने और स्थायी भर्ती की मांग को लेकर 400 से अधिक पीटी शिक्षक गांधीनगर के रामकथा मैदान में आंदोलन पर उतर गए। पीटी शिक्षकों के आंदोलन को युवराज सिंह जडेजा, जिग्नेश मेवाणी, अमित चावड़ा समेत कई नेता ने समर्थन दिया है। पीटी शिक्षकों का यह आंदोलन कल यानि 19 मार्च 2025 को भी जारी रहेगा।
मंगलवार को राम कथा मैदान में एकत्रित हुए पीटी शिक्षकों ने सरकार की 11 महीने की अनुबंध आधारित खेल सहायकों की योजना का विरोध किया। पीटी शिक्षकों ने कहा कि अन्याय के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। सरकार 11 महीने के अनुबंध पर खेल सहायकों की भर्ती करती है। अनुबंध की अवधि समाप्त होने से पहले ही बिना किसी लिखित नोटिस या अधिसूचना के बर्खास्त कर दिया जाता है। इस योजना में अनेक खामियां हैं तथा वेतन के मामले में भी व्यापक असमानता है। छुट्टियों के नियमों में भी कोई स्पष्टीकरण नहीं है।