मुंबई। बजरंग दल ने महायुति सरकार से अपील की कि वे समय रहते औरंगजेब की कब्र को हटा दें। बजरंग दल ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर सरकार ने नहीं हटाया तो फिर कारसेवा कर उसे हटाया जाएगा। बजरंग दल नेता नितिन महाजन ने कहा कि संभाजी नगर में जो कलंकित कब्र है। हम तो कलंकित ही कहेंगे। छत्रपति संभाजी महाराज के हत्यारे की कब्र है और वहां उसे पूजा जा रहा है, उसे हटाया जाए।
नितिन महाजन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ये पूजा होने के बाद समाज का वैसा निर्माण होता है जब समाज को शौर्य के आधार पर प्रेरित करते हैं। अत्याचारी शासक की कब्र है जो हमें बता रहा है कि हमारी लाचारी थी। जो हिंदू समाज पर अत्याचार किए। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद उसे हटाने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 17 मार्च को आवेदन देने जा रही है। उसे नियमों के अनुसार हटाया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि फिर भी आगे देखेंगे कि सरकार क्या विचार करती है। हिंदू समाज अस्तित्व और शौर्य के लिए आंदोलन करता है। इतिहास में देखा गया है कि अयोध्या में कलंकित ढांचे को हिंदू समाज ने ढहाया था। हम हमारा शौर्य जताना जानते हैं। जब शासन हमें सहायता नहीं देगा तो बजरंग दल कारसेवा करके हटा देगा।
नितिन महाजन ने कहा कि हिंदू समाज की मांग दो शतकों से रही है जब संभाजी महाराज का निधन हुआ था। फाल्गुन मास में पूरे महाराष्ट्र में महाराज की स्मृति के रूप में बलिदान मास मनाया जाता है। 39 दिन तक शोक मनाया जाता है। लोग चप्पल नहीं पहनते, एक दिन खाना नहीं खाते, उनका श्राद्ध नहीं हो पाया तो हम लोग हर साल श्राद्ध करते हैं।