जयपुर। सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद शिप्रा पथ पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और आईआईटी बाबा को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। पुलिस ने आईआईटी बाबा से पूछताछ शुरू कर दी है।
आईआईटी बाबा ने आत्महत्या की खबर को फर्जी बताया है। उन्होंने बताया कि मारिजुआना के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मुझे तुरंत जमानत मिल गई है और आत्महत्या मामले में मैंने सिर्फ इतना लिखा था कि मुझे इस दुनिया में सिर्फ महादेव ही प्रिय हैं, मेरे जीवन में उनके अलावा कोई नहीं है।