नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार, 1 मार्च, 2025 को अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए। यहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया कि किस तरह कुलियों ने प्लेटफॉर्म पर लोगों की मदद की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अंधकारमय समय में ही मानवता का प्रकाश सबसे अधिक चमकता है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने कई यात्रियों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की। इसके लिए मैं आज देशवासियों की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता हूं, लेकिन ऐसी त्रासदियों से सीख लेना भी जरूरी है। भीड़ पर नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का उपयोग, अच्छे बुनियादी ढांचे और आपातकालीन प्रणालियों को मजबूत करके इसे रोका जा सकता है। आशा है कि सरकार इस दिशा में उचित कदम उठाएगी ताकि सभी वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुलियों के साथ 40 मिनट बिताए। कुलियों ने राहुल गांधी को चिकित्सा सुविधाओं सहित कुछ सुविधाओं से संबंधित अपनी मांगों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि राहुल गांधी हम लोगों से मिलने यहां आए। यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी अचानक किसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हों। वर्ष 2023 में उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया था।
आनन्द विहार में उन्होंने कुली की पोशाक पहनी और सामान सिर पर ढोया। पिछले कुछ सालों में कई मौकों पर देखा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आम लोगों के बीच गए हैं और उनका हालचाल जाना है। पिछले साल दिसंबर में राहुल गांधी अचानक सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे थे, जहां उन्होंने महिलाओं से उनका हालचाल और परेशानियां पूछीं थी।