प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 27 फरवरी को महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए इसे एक वैश्विक आयोजन बताया। पुलिस सम्मान समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ में तैनात पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की और उन्हें एक सप्ताह का अवकाश देने की घोषणा की। महाकुंभ में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को यह अवकाश अलग-अलग चरणों में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुंभ पदक और प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा। इसके साथ ही यहां तैनात अधिकारियों को 10 हजार का बोनस भी दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि मैं पुलिस अधिकारियों को बधाई देता हूं। जितनी बड़ी चुनौती थी, आपने उतनी ही बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस आयोजन पर समस्या और समाधान के दो तरीके थे। हमने समस्या के बजाय समाधान के बारे में सोचा। 7 हजार करोड़ खर्च किए और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3.5 लाख करोड़ की अभूतपूर्व वृद्धि हुई। कुंभ ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर हम सही मार्ग पर चलें और आस्था का सम्मान करें तो अर्थ व्यवस्था और कामनाओं की सिद्धि स्वत: होती है। मैं 2700 से 3000 हजार कैमरे देखता था। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज की आबादी 25 लाख है, लेकिन महाकुंभ में प्रतिदिन डेढ़ से दो करोड़ लोग आए। अब तक 66 करोड़, 30 लाख लोग महाकुंभ में आ चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सभी राज्यों के राज्यपाल, ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री, 100 देशों के राजनयिक, 12 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके नागरिकों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। सीएम योगी ने कहा कि पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी, ट्रैफिक पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, पीएसी के जवानों की हर व्यक्ति प्रशंसा कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘पुलिस कर्मियों की भर्ती लंबित थी, कोर्ट में स्टे था। फिर पारदर्शी व्यवस्था के तहत मैंने कोर्ट में हलफनामा देकर इसे आगे बढ़ाया। तब से अब तक हमने 1 लाख 56 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की है। हम 30 हजार और लोगों की भर्ती करने जा रहे हैं। जब भी किसी पंडाल में आग लगी तो उस पर 10 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। डूबने से कोई मृत्यु या दुर्घटना नहीं हुई। यह त्रासदी मौनी अमावस्या के दिन घटित हुई और सभी घायलों के लिए जो ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया वह सराहनीय था। सभी अखाड़ों सहित हर कोई जानता है कि भीड़ प्रबंधन कैसे किया जाता है। महाकुंभ ने भारत की वैश्विक छवि को और मजबूत किया है, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को देश में नहीं पहचान दी है।
सीएम योगी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी अभी तक गंगा में स्नान नहीं कर पाए हैं, वे ड्यूटी के साथ गंगा में स्नान करें और संगम का जल अपने साथ जरूर लेकर जाएं। इसके साथ ही सीएम योगी पुलिसकर्मियों के साथ भोजन समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, दयाशंकर सिंह, अनिल राजभर, प्रयागराज के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, गुरूप्रसाद, पूजा पाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, एडीजी जोन भानू भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, आईजी रेंज, डीआईजी कुम्भ, एसएसपी मेला, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और मेलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।