नवसारी। नवसारी के सर्किट हाउस में भाजपा सांसद पुरुषोत्तम रूपाला ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान नवसारी के पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कोराट भी मौजूद थे। पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद पीआई दीपक कोराट ट्रोल हो रहे हैं। वांसदा से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा- पीआई दीपक कोराट को भाजपा में शामिल होने पर बधाई।
भाजपा सांसद पुरुषोत्तम रूपाला दो दिन पहले एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवसारी आए थे। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता सर्किट हाउस में उनसे मिलने आए थे। इसी बीच पीआई दीपक कोराट भी सांसद पुरुषोत्तम रूपाला से मिलने पहुंचे। बैठक खत्म होने के बाद सभी ने रूपाला के साथ फोटो खिंचवाई, जिसमें पीआई दीपक कोराट भी शामिल थे। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पीआई विवादों में घिर गए। कांग्रेस विधायक अनंत पटेल ने पीआई दीपक कोराट को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बता दें, नवसारी में एक रैली के दौरान कांग्रेस विधायक अनंत पटेल और पीआई दीपक कोराट के बीच झड़प हो गई थी। मानो अनंत पटेल आरोपी हों और पीआई दीपक कोराट उन्हें जबरन पुलिस वाहन में डाल रहे हों। जिसका वीडियो विधायक अनंत पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।