अहमदाबाद। ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टोरेंट ग्रुप ने आईपीएल की गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसके साथ ही अहमदाबाद का औद्योगिक समूह खेल के क्षेत्र में भी उतर गया है। हालांकि, इस खरीद के संबंध में कोई राशि घोषित नहीं की गई है। बीसीसीआई कुछ शर्तों के अधीन इस खरीद को मंजूरी देने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
सीवीसी ने 2021 में 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी खरीदी थी और फिर इसका नाम बदलकर गुजरात टाइटन्स कर दिया था। टोरेंट ग्रुप ने अपनी कंपनी टोरेंट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से गुजरात टाइटन्स में हिस्सेदारी खरीदी है। अब तक गुजरात टाइटन्स की मालिकी इरेलिया कंपनी के पास थी। इरेलिया कंपनी का स्वामित्व सीवीसी के पास है। टोरेंट ग्रुप ने यह हिस्सेदारी इरेलिया कंपनी से खरीदी है। इस सौदे के अनुसार इरेलिया कंपनी की गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। गुजरात टाइटन्स टीम अब अगले सत्र की शुरुआत नए मालिक के साथ करेगी। आईपीएल 2022 में मैदान में उतरने वाली गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद गुजरात की टीम उपविजेता बनी थी।