Friday, March 14, 2025
Homeराष्ट्रीयमुकेश अंबानी परिवार के साथ पहुंचे महाकुंभ, पवित्र संगम में लगाई डुबकी

मुकेश अंबानी परिवार के साथ पहुंचे महाकुंभ, पवित्र संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मंगलवार, 11 फरवरी 2025 को महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन, दामाद आकाश-श्लोका और अनंत-राधिका, पोते पृथ्वी और वेद भी प्रयागराज पहुंचे। संगम में डुबकी लगाने के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरिजी महाराज की मौजूदगी में मां गंगा की पूजा-अर्चना की।

संगम में स्नान करने के बाद अंबानी परिवार महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। परिवार ने आश्रम में सफाईकर्मियों, नाविकों और तीर्थयात्रियों को मिठाइयां बांटी। परिवार के सदस्य भी श्रद्धालुओं को भोजन परोसते देखे गए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर कुंभ में भोजन सेवा प्रदान कर रही है।
खान-पान की सेवाओं के साथ-साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज स्वास्थ्य सेवा से लेकर बेहतर कनेक्टिविटी तक हर चीज के लिए सुरक्षित परिवहन सुविधाएं भी प्रदान कर रही है। अंबानी परिवार ने नाव चालकों को उनकी और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए जीवन रक्षक जैकेट भी उपलब्ध कराए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments