अहमदाबाद। यहां के मणिनगर में स्थित कांकरिया चिड़ियाघर में रविवार दोपहर एक अजीबोगरीब घटना घटी। एक युवक अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए बाघ के पिंजरे में घुस गया। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से युवक को पिंजरे से बाहर निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया। मणिनगर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कांकरिया चिड़ियाघर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले संदीप कुमार डाह्यालाल पंडया(मूल निवासी-महेसाणा) ने रखियाल में किराए के मकान में रहने वाले अरुणकुमार पुत्र बृजमोहन पासवान (उम्र 26 वर्ष, मूल निवासी- उत्तर प्रदेश) के खिलाफ मणिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि युवक रविवार को दोपहर में कांकरिया चिड़ियाघर में घूमने आया था और हाथी पिंजरे के सामने सफेद बाघिन के पिंजरे में घुस गया। सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस ने बताया कि युवक नीम के पेड़ के सहारे पिंजरे में घुस गया और बाघिन को परेशान करने लगा। इसी बीच युवक का पैर फिसल गया और वह गिरते-गिरते बचा। वहां मौजूद लोगों के चीखने-चिल्लाने पर चिड़ियाघर के सुरक्षा कर्मचारी दौड़कर वहां आए और बाघिन को दूसरे पिंजरे में ले गए। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से युवक को बचाया।
मणिनगर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए ही पिंजरे में गया था।