पाटण। पाटण में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चाणस्मा तहसील के वडावली गांव में तालाब में डूबने से मां-बेटे समेत 5 लाेगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि पैर फिसलने से एक व्यक्ति तालाब में गिर गया। उसे बचाने के चक्कर में एक-एक करके तालाब में उतरे अन्य चार लोग भी पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण तालाब पर पहुंच गए और पानी में डूबे सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। तालाब में डूबने से मेहरा कालूभाई मालेक (उम्र 8), अब्दुल कादिर कालूभाई मालेक (उम्र 10), सिमरन सलीमभाई सिपाही (उम्र 12), सोहेल रहीमभाई कुरैशी (उम्र 14), और फिरोजा कालूभाई मालेक (उम्र 32) की मौत हो गई। इन सभी के पशु चराते समय तालाब में डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है। सभी को शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।