अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में लंबे समय के बाद वनडे इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। आगामी 12 फरवरी को नरेन्द्र मोदी मोदी स्टेडियम में भारत को इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का अाखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। 12 फरवरी को होने वाले वनडे मैच के टिकटों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री शुरू हो गई है। अहमदाबाद में होने वाले वनडे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 500 से लेकर 12,500 रुपए तक हो रही है। 1500 से अधिक कीमत के टिकटों की बिक्री ऑफलाइन हो रही है। वनडे मैच को लेकर अहमदाबाद में अभी से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।