वडोदरा। वडोदरा शहर में 34वीं पेट्रोलियम स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड इंटर यूनिट चेस एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 9 फरवरी से 13 फरवरी तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन टाउनशिप में किया गया है। शतरंज प्रतियोगिता में भारत के 10 ग्रैंड मास्टर्स सहित 20 शतरंज चैंपियन भाग लेंगे।
2024 में विश्व महिला चेस चैंपियन ग्रैंड मास्टर कोनेरू हंपी भी प्रतियोगिता में शामिल होंगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत में शतरंज के खिलाड़ियों को अन्य खेलों और खिलाड़ियों जितना महत्व और प्रोत्साहन नहीं मिलता। सरकार को शतरंज के खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने और इसके खिलाड़ियों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता शतरंज चैंपियन थे और मैंने उन्हें देखकर शतरंज खेलना सीखा। वह मेरे गुरु और कोच भी हैं। चाहे क्रिकेट हो, फुटबॉल हो या शतरंज… आपको अभ्यास करना ही पड़ता है। मैं किसी भी टूर्नामेंट से पहले घंटों अभ्यास करती हूं।
वडोदरा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता दाे प्रारूपोें टीम इवेंट और स्विस लीग सिस्टम में होगी। टीम प्रारूप में शुरुआती मैच राउंड रॉबिन और फिर नॉकआउट चरण में होंगे।
शतरंज प्रतियोगिता के साथ-साथ 9 से 12 फरवरी तक 28वीं कबड्डी चैंपियनशिप भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न पेट्रोलियम इकाइयों के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे।