अहमदाबाद। यहां के बापूनगर इलाके में पिता ने 10 साल के बेटे को पानी में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर पिला दिया था। इससे मासूम बच्चे की मौत हो गई। मौत की घटना से पूरे इलाके भारी हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बापूनगर में स्थित नर्मदा आवास में रहने वाले कल्पेश गोहिल ने अपने 10 साल के बेटे ओम को 30 ग्राम सोडियम नाइट्रेट पानी में मिलाकर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी महेसाणा गई थी। इसी बीच पिता ने पानी में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर अपने बेटे को पिला दिया। पुलिस का कहना है कि पिता बच्चे की बीमारी से परेशान था और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।