महेसाणा। अमेरिका से निर्वासित अवैध प्रवासियों को लेकर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, जो अमेरिका से वापस लौटकर आए हैं वे अपराधी नहीं बल्कि हमारे गुजराती हैं।
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 33 गुजरातियों की वापसी को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा, हमारे गुजराती अपनी मर्जी से अमेरिका गए हैं, वे वहां शांति से काम कर रहे हैं। वे अमेरिकी कानून के तहत काम करते हैं। अब जबकि अमेरिकी सरकार ने मंजूरी के अभाव में उन्हें वापस भेज दिया है, तो मेरे विचार से यह सहानुभूति के साथ विचार करने योग्य बात है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जब ऐसे लोग वापस आएं तो उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न किया जाए, बल्कि उन्हें गुजराती, हमारे भाई, हमारी बेटियां समझा जाए जो पैसा कमाने के लिए विदेश गए हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि भारतीय सदियों से पूरी दुनिया में पहुंचे हुए हैं।
गुजरातियों ने विदेशों में वर्षों तक कड़ी मेहनत करके कमाए गए अरबों रुपए भारत या गुजरात भेजे हैं। उन्होंने हमारे गांवों और क्षेत्रों की बहुत मदद की है। उनकी वजह से गुजरात ने भी काफी प्रगति की है। मैं सभी से अपील करता हूं कि उन्हें अपराधी के रूप में न देखा जाए।