सूरत। मंगलवार को सूरत रेलवे स्टेशन पर अजीब घटना हो गई। यहां प्लेटफार्म-4 पर खड़ी बांद्रा एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़कर एक युवक बैठ गया। युवक बार-बार ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन वायर को पकड़ने की कोशिश कर रहा था। रेलवे पुलिस, आरपीएफ के जवान और रेलवे अधिकारी 45 मिनट तक युवक को इंजन से नीचे उतरने के लिए समझाते रहे। काफी प्रयास के बाद युवक को बड़ी मुश्किल ने नीचे उतारा गया। युवक की इस हरकत से वडोदरा से मुंबई जाने वाली 7 ट्रेने 30 मिनट तक लेट हो गईं।
रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सुबह 9:00 बजे प्लेटफॉर्म-4 पर बांद्रा एक्सप्रेस खड़ी थी। इसी बीच एक युवक ट्रेन के इंजन पर चढ़कर बैठ गया। प्लेटफाॅर्म पर मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ को इस बारे में बताया तो आरपीएफ, रेलवे पुलिस के जवान और रेलवे अधिकारी तुरंत प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। युवक इंजन पर चढ़ने के बाद ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन वायर को पकड़ने की कोशिश करने लगा। युवक की हरकत को देखते हुए तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। रेलवे अधिकारियों ने कुलियों की मदद से बड़ी मुश्किल से युवक को इंजन से नीचे उतारकर रेलवे यातायात चालू किया। युवक की इस हरकत से 7 ट्रेने आधा घंटा ले हो गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि इंजन पर चढ़ने वाले युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
युवक की इस हरकत से तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, डीलक्स एक्सप्रेस, मेमू और जयपुर सुपरफास्ट, सयाजी नगरी एक्सप्रेस, डबल डेकर अपने निर्धारित समय से 30 मिनट लेट हो गई। रेलवे अधिकारियों को रेल यातायात सामान्य करने में एक घंटे से अधिक समय लगा। उधर, रेलवे पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।