नागपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला गुरुवार से शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं। जब भारतीय खिलाड़ी होटल में जा रहे थे तो नागपुर पुलिस ने टीम के एक स्टार खिलाड़ी को रोक लिया।
इस सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। भारत ने यह श्रृंखला 4-1 से जीती है। जो खिलाड़ी टी-20 टीम के सदस्य नहीं थे, वे पहले ही नागपुर पहुंच चुके थे। सहयोगी स्टाफ और शेष खिलाड़ी कल नागपुर पहुंच गये।
टीम इंडिया नागपुर के रेडिसन होटल में रुकी है। जब टीम की बस होटल पहुंची और खिलाड़ियों तथा सहयोगी स्टाफ ने अपना सामान उतारना शुरू किया तो नागपुर पुलिस ने थ्रो-डाउन विशेषज्ञ रघु को सामान के पास जाने से रोक दिया। जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि रघु बस से अपना सामान लेने जा रहा था, तभी वहां खड़े एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान रघु मुस्कुरा रहा था, फिर उसने अपने बारे में बताया और पुलिस ने उसे जाने दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें, रघु की खोज सचिन तेंदुलकर ने की थी। वह लगातार टीम के साथ रहते हैं और उनका पूरा नाम राघवेंद्र द्विवेदी है।