Friday, March 14, 2025
Homeखेलचैंपियंस ट्रॉफी: भारत के मैचों के टिकट की बिक्री सोमवार से, सेमीफाइनल-1...

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत के मैचों के टिकट की बिक्री सोमवार से, सेमीफाइनल-1 के टिकटों की बिक्री भी शुरू होगी

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के ग्रुप चरण के तीन मैच और सेमीफाइनल-1 के लिए टिकटों की बिक्री की आज सोमवार से शुरू होगी। ये सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने बताया कि प्रशंसक सोमवार से इसके टिकट खरीद सकते हैं। टिकटों की बिक्री भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होगी। दुबई क्रिकेट स्टेडियम के जनरल स्टैंड टिकट 125 दिरहम (करीब 3000 हजार रुपये) से शुरू हैं।
कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों की टिकटों की बिक्री पिछले सप्ताह शुरू हुई थी और प्रशंसक इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। फैंस फिजिकल टिकट लेना चाहते हैं तो वे पाकिस्तान के 26 शहरों में 108 टीसीएस सेंटर से खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआत सोमवार से हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच की टिकटें दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बाद उपलब्ध होंगी।
बता दें, भारत का पहला लीग स्टेज मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का आराम मिलेगा। दो मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी, तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे। 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द हो गया था, तब भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे। भारतीय टीम चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments