Friday, March 14, 2025
Homeअहमदाबादराज्य में 68 आईएएस के तबादले व पदोन्नति: अहमदाबाद के नगर आयुक्त...

राज्य में 68 आईएएस के तबादले व पदोन्नति: अहमदाबाद के नगर आयुक्त व कलेक्टर बदले गए

गांधीनगर। आज 1 फरवरी 2025 को प्रदेश के आईएएस कैडर में बड़े बदलाव किए गए। जिसमें कुल 68 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदोन्नति की गई है। बंछानिधि पाणि को अहमदाबाद के नगर निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि भावनगर के नगर निगम आयुक्त सुजीत कुमार को अहमदाबाद का कलेक्टर बनाया गया है। भावनगर के जिलाधिकारी आरके मेहता को भावनगर का नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव विनोद राव को विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है, जबकि अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त एम. थेन्नारसन को खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। परिवहन आयुक्त अनुपम आनंद को परिवहन आयुक्त के पद पर कार्य करते रहने के लिए नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (जीएसपीसी) के प्रबंध निदेशक मिलिंद शिवराम तोरावणे को गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम लिमिटेड के ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।


24 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदोन्नति

नामस्थानांतरण/पदोन्नतिवर्तमान पद
पी. स्वरूपउद्योग आयुक्त आयुक्तभूमि सुधार विभाग
अवंतिका सिंहएमडी, गुजरात क्षार एवं रसायन विभाग (अतिरिक्त प्रभार)मुख्यमंत्री की सचिव
प्रवीण सोलंकीमहानिदेशक, महात्मा गांधी श्रम संस्थान आयुक्त-सचिव कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग
राहुल गुप्तासचिव, जलवायु परिवर्तन विभागउपाध्यक्ष-एमडी, जीआईडीसी
बंछानिधि पाणिनगर निगम आयुक्त, अहमदाबादतकनीकी शिक्षा आयुक्त
रंजीत कुमारराज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियानसचिव, गुजरात विद्युत विनियामक आयोग (सेवा यथावत)
रेम्या मोहनआयुक्त, नगर पालिका प्रशासन एमडी, गुजरात शहरी विकास, सीईओ (अतिरिक्त प्रभार) GUDMआयुक्त, स्वास्थ्य विभाग (ग्रामीण)
संदीप सागलेमहानिदेशक, गुजरात खेल प्राधिकरणउद्योग आयुक्त, गांधीनगर
आरएस. निनामासचिव, गुजरात राज्य मानवाधिकार आयोग महानिदेशक, गुजरात खेल प्राधिकरण
डॉ. कुलदीप आर्यपदोन्नति: (रैंक लेवल 14)सीईओ (धोलेरा सर)
रतन कंवर गढ़वीचरणपदोन्नति: आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग (ग्रामीण) मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनकलेक्टर, साबरकांठा-हिम्मतनगर
प्रवीणा डीकेपदोन्नति: उपाध्यक्ष, एमडी, जीआईडीसीकलेक्टर, अहमदाबाद
नागराजनपदोन्नति: उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, जीएसआरटीसीकलेक्टर, मेहसाणा
विजय कुमार खराडीप्रमोशन: प्रबंध निदेशक, गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशनउप महानिदेशक, स्पीपा
बीए शाहपदोन्नति: बंदोबस्त आयुक्त एवं निदेशक, भूमि अभिलेखकलेक्टर, वडोदरा
महेश पटेलपदोन्नति: आयुक्त, सार्वजनिक उद्यम ब्यूरोकलेक्टर, डांग-अहवा
बीपी. चौहानपदोन्नति: चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के सदस्य एवं सचिवअतिरिक्त सचिव, सामान्य प्रशासन
बीके. पंड्यापदोन्नति: भूमि सुधार आयुक्त, सचिव राजस्व विभागकलेक्टर, जामनगर
डीजे जडेजारैंक (स्तर 14) और सचिव (आवास और निर्मल गुजरात विभाग)मुख्य नगर नियोजक
तुषार ढोलकियापदोन्नति: (रैंक लेवल 14)अध्यक्ष, जीएसएसएसबी
एम. थेन्नारसनप्रमुख सचिव, खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभागनगर निगम आयुक्त, अहमदाबाद
अनुपम आनंदपदोन्नति: (रैंक लेवल 15)परिवहन आयुक्त
मिलिंद तोरावणेपदोन्नति : (रैंक लेवल 15)प्रबंध निदेशक, गुजरात राज्य पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड। (जीएसपीसी)
डॉ. विनोद रावप्रमुख सचिव, श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभागसचिव, श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments