Friday, March 14, 2025
Homeखेलबजट-2025: युवा एवं खेल मंत्रालय के लिए 3794 करोड़ रुपये आवंटित

बजट-2025: युवा एवं खेल मंत्रालय के लिए 3794 करोड़ रुपये आवंटित

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में खेल और युवा मामलों के लिए 351.98 करोड़ रुपए की बढोतरी की है। सरकार ने बजट में खेल विभाग को भारी धनराशि आवंटित की है। खेल एवं युवा मामले मंत्रालय के लिए 3794.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 351.98 करोड़ रुपये अधिक है। बता दें, पिछले साल बजट में खेल मंत्रालय के लिए कुल 3442.32 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे।
खेल विभाग को आवंटित बजट का सबसे बड़ा हिस्सा ‘खेलो इंडिया’ को दिया गया है। ‘खेलो इंडिया’ के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जो वर्ष 2024-25 में दिए जाने वाले 800 करोड़ के अनुदान से 200 करोड़ अधिक है। राष्ट्रीय खेल महासंघ की राशि 340 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दी गई है। यह वृद्धि बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले वर्ष ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल जैसे कोई बड़े टूर्नामेंट आयोजित नहीं होने हैं। सरकार ने खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके हित में यह निर्णय लिया है। सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में ‘खेलो इंडिया’ में भारी निवेश किया है। यह कार्यक्रम देश के सभी हिस्सों से प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करता है।
पेरिस ओलंपिक और पैराओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ‘खेलो इंडिया’ जैसे कार्यक्रमों के लिए अधिक धनराशि आवंटित होने से अनेक युवाओं की प्रतिभा उभरकर सामने आएगी। खेल मंत्रालय ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों की तैयारी के लिए विदेश जाने वाले एथलीटों का खर्च वहन करता है। फिलहाल भारत वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए प्रयास कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments