मुंबई। महाकुंभ में घूम-घूमकर माला बेचने वाली नीली आंखों वाली मोनालिसा की किस्मत चमकने वाली है। लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को एक फिल्म ऑफर करते हुए उसे हिराेइन बनाने की घोषणा की है। कुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया गया है। महाकुंभ मेला शुरू होने के बाद से ही मोनालिसा के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे थे। वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने आई थी, लेकिन अब वह गांव लौट गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सनोज मिश्रा कई दिनों से फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और अब उनकी तलाश खत्म हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मोनालिसा की तस्वीर देखने के बाद उसे साइन किया है। इस फिल्म में वह बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव के साथ नजर आएगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है और फिल्म की शूटिंग फरवरी से अक्टूबर तक चलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के पिता जय सिंह भोसले से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मोनालिसा को फिल्म के लिए साइन कर लिया। यह फिल्म मणिपुर में हो रही हिंसा पर आधारित है, जिसमें हिंसा के बीच एक जोड़े की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि सनोज मिश्रा ने राम जन्मभूमि, काशी टू कश्मीर, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल जैसी कई फिल्में बनाई हैं। फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग इंफाल, दिल्ली और लंदन में की जाएगी।