गांधीनगर। गुजरात पुलिस भवन गांधीनगर में स्टेट मॉनिटरिंग सेल (राज्य निगरानी प्रकोष्ठ) का पहला पुलिस थाना शुक्रवार को चालू हो गया। इसमें गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण कानून (गुजसीटॉक) के तहत पहला केस दर्ज किया गया है। राज्य के डीजीपी विकास सहाय के माध्यम से गांधीनगर में स्टेट मॉनिटरिंग सेल का पुलिस थाना चालू किया गया।
डीजीपी विकास सहाय के निर्देश पर स्टेट मॉनिटरिंग सेल की सीधी निगरानी में केस दर्ज किया गया। गुजरात के बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद में संगठित अपराध में शामिल गिरोह के आशीष उर्फ आसू रमेशचंद्र अग्रवाल, विनोद उर्फ विजय मुरलीधर सिंधी उदवानी सहित 10 लोगों के गिरोह के खिलाफ गुजसीटॉक के प्रावधानों के तहत शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के अनुसार, इस गिरोह के सदस्य राज्य में विदेशी शराब की तस्करी और बिक्री कर रहे थे। जिसमें आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया। पिछले 10 वर्षों में इस गिरोह के खिलाफ 16 अपराधों में आरोप पत्र दाखिल किया है। इस गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ कुल 500 से अधिक अपराध दर्ज हैं।