दाहोद। गुजरात पुलिस अब चोर-उचक्कों को पकड़ने के लिए तकनीक का सहारा ले रही है। दाहोद पुलिस ने ड्रोन की मदद से एक चोर को पकड़ा है। डीजीपी ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने दाहोद पुलिस को बधाई दी। गुजरात पुलिस अपराधों को सुलझाने के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग कर रही है। दाहोद पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले चोर को ड्रोन की मदद से पीछा करके गिरफ्तारी किया। डीजीपी ने सोशल मीडिया (X) पर पीछा करके चोर को पकड़ने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आरोपी को काफी दूर तक भागते हुए और फिर पुलिस द्वारा पकड़ते हुए दिखाया गया है।
दाहोद पुलिस की इस कार्रवाई पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा- ड्रोन और संबंधित तकनीक का उपयोग करके अपराधों का पता लगाने में पुलिस तेजी से सफल हो रही है। दाहोद एसपी ने अपने काम के जरिए एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। टीम को बधाई! आइये, इस प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करें।