राजकोट। राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हरा दिया। हालांकि, हार के बावजूद भारत अभी भी श्रृंखला में 2-1 से आगे है। पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे में स्थित महाराष्ट्र एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को राजकोट में खेला गया। जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी और मैच हार गई। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 35 गेंदों पर 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोर बनाया। जबकि अभिषेक शर्मा 24 रन बना सके। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्से ने 2-2 विकेट लिए।