नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के बीच दोस्ती बहुत गहरी है। ट्रम्प राष्ट्रपति बने तो प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत उनसे बात की और उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को फिर ट्रम्प से फोन पर बात की।
दोनों ने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह ट्रम्प की मोदी के साथ पहली बातचीत थी। ट्रम्प ने स्वयं फोन पर हुई बातचीत की पुष्टि की। सोमवार को फ्लोरिडा से ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ लौटते समय ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में संवाददाताओं से कहा कि आज सुबह (सोमवार) मेरी पीएम मोदी के साथ लंबी बातचीत हुई। वह संभवतः अगले महीने फरवरी में ‘व्हाइट हाउस’ का दौरा करेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा- भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। मोदी जी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान हमने लगभग हर मुद्दे पर चर्चा की।
फरवरी में अमेरिका आ सकते हैं पीएम मोदी, फोन पर हुई बातचीत में ट्रंप ने आने का न्यौता दिया
RELATED ARTICLES